बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। 30वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला 19 से 23 जून तक पेइचिंग के नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष का उद्देश्य ‘सभ्यताओं के बीच आपसी सीख को गहरा करना और भविष्य को जीतने के लिए सहयोग करना’ है।
वर्तमान पुस्तक मेले के प्रदर्शनी क्षेत्र को 55 हजार वर्ग मीटर तक विस्तारित किया गया है, जिससे 71 देशों और क्षेत्रों के 1,600 प्रदर्शक आकर्षित किए गए। इस दौरान 2 लाख 20 हजार चीनी और विदेशी पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा।
पिछले वर्ष की तुलना में, इस वर्ष के पुस्तक मेले में अज़रबैजान, कतर, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया, नाइजीरिया समेत 15 नए देशों ने प्रदर्शनी में भाग लिया है।
जापान, मलेशिया, ब्रिटेन, इटली आदि देशों का प्रदर्शनी क्षेत्र पहले से काफी बढ़ा है। विदेशी प्रदर्शकों की संख्या 1,050 तक पहुंची है, जो पिछले वर्ष से 150 अधिक है।
चीनी प्रदर्शकों की संख्या 550 तक हो चुकी है। वे हाल के वर्षों में प्रकाशित उच्च गुणवत्ता वाली उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करेंगे और देश की छवि के प्रसार को बढ़ावा देंगे।
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला 1986 में स्थापित किया गया और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेलों और अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट व्यापार प्लेटफार्म में से एक बन गया है। इसने चीनी संस्कृति को बढ़ाने, चीनी और विदेशी सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को गहरा करने, चीन और विदेशों के बीच सांस्कृतिक व्यापार में सहयोग व उभय जीत को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।
मेले ने दुनियाभर के कुल 110 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 2,500 से अधिक प्रदर्शकों को आकर्षित किया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस