नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गुरुवार को 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बयान दिया है। सूरजकुंड मेले का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है।
पर्यटन मंत्री ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान सूरजकुंड मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि सूरजकुंड का 38वां अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला है। प्रशासन और पर्यटन विभाग ने मिलाकर बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं। मेले में आने वाले देश-विदेश के लोगों को कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा गया है। उनके ठहरने, सुरक्षा, खाने-पीने समेत कई अन्य चीजों की भी व्यवस्था की गई है।
मेले में कितने राज्यों के स्टॉल होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि इस बार देश के विभिन्न राज्यों के स्टॉल देखने को मिलेंगे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, और देश के अन्य हिस्सों से शिल्पकार अपने स्टॉल के लिए आवेदन करते हैं। मैं कह सकता हूं कि इस बार 400 से ज्यादा स्टॉल होंगे। विदेशी अलग होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर तो 400 से भी अधिक स्टॉल होंगे।”
महाकुंभ में स्नान पर उन्होंने कहा कि ये ये हमारी परंपरा और श्रद्धा का संगम है। महाकुंभ तीनों नदियों का संगम है। यह हमारी आस्था का भी संगम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। पूरे देश के नागरिक इस कोशिश में हैं कि मैं भी महाकुंभ में जाऊं और स्नान करूं। मौनी अमावस्या पर 7.5 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। इससे आप समझ सकते हैं कि कितनी बड़ी आस्था देश की महाकुंभ के लिए है।
दिल्ली में एक्जिट पोल पर डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है। लोगों ने पहले से ही मन बना लिया कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली में बनेगी।
–आईएएनएस
एफजेड/