सतना, देशबन्धु. केन्द्रीय जेल सतना में सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिला न्यायाधीश रमेश सिंह विसेन, पावस श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के निर्देश, जेल अधीक्षक लीना कोष्टा के मार्गदर्शन एवं जिला चिकित्सालय सतना के सहयोग से हुआ. जिसमें पुरूष व महिला बंदियो के स्वास्थ्य की जांच की गई.
शिविर में 55 महिला बंदियों एवं 373 पुरूष बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
जिला चिकित्सालय सतना के चिकित्सीय दल में डॉ. शैलेन्द्र स्वर्णकार, डॉ. सुभाषिनी मिश्रा, डॉ. विनय मोहन तिवारी, डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. आलोक भारती, डॉ. सपना सिंह, डॉ. संदीप तिवारी, एड्स काउंसलर नीरज तिवारी, रिंकू पोद्दार, अर्चना विश्वकर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, आनंद राव सिंह, दीपक चौधरी, शिवांशु सम्मिलित रहे.
जेल स्टॉफ से जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, सोनबीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध कुमार तिवारी, अष्टकोण अधिकारी अभिमन्यु पांडेय, सहायक जेल अधीक्षक फिरोजा खातून एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा.