जबलपुर. प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार दोपहर घोषित कर दिए गए. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी परिणामों में एक बार फिर छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष कक्षा 5वीं का समग्र परिणाम 84 प्रतिशत और कक्षा 8वीं का 79 प्रतिशत रहा.
परीक्षा में कुल 63 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 5वीं के 31 हजार और 8वीं के 32 हजार विद्यार्थी शामिल थे. जबलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुंडम ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत परिणाम हासिल किया. इसके बाद मझौली और पाटन में 96 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. शहपुरा में 93 प्रतिशत, जबलपुर शहर-2 में 85 प्रतिशत और सिहोरा में 83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.
जबलपुर शहर-1 का प्रदर्शन 67 प्रतिशत रहा. जहां 3,233 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जबलपुर ग्रामीण में 76 प्रतिशत और पनागर में 77 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की. जबलपुर शहर-2 में सर्वाधिक 4,417 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि शाहपुरा में 2,664 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की.
वहीं 8वीं का शहरी और ग्रामीण क्षेत्रवार परिणाम कक्षा आठवीं में जबलपुर शहर-1 में 3624 विद्यार्थी पास हुए जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 68 फीसद रहा और अनुतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1734 रही. वहीं, शहर-2 में 4723 विद्यार्थी पास हुए. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80 प्रतिशत रहा. अनुतीर्ण होने वाले 1162 बच्चे रहे. इसी तरह जबलपुर ग्रामीण की बात करें तो 2053 बच्चे पास हुए जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 68 रहा.