जबलपुर, देशबन्धु। सिहोरा में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह ये भीषण सड़क हादसा, NH-7 पर खितौला थाने के पहरेवा गांव के नजदीक हुआ। यात्री बस और एक एसयूवी कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों ने मोके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि, प्रयागराज से जबलपुर जा रही तेज रफ़्तार वाहन पहले डिवाइडर से टकराया इसके बाद पेड़ से टकराते हुए गलत साइड पर पहुंच गया। यहां गाड़ी की टक्कर जबलपुर से कटनी जा रही बस से हो गई।
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज औऱ अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया है।
ये सभी श्रद्धालु प्रयागराज से लौट रहे थे कि सोमवार की तड़के 4.30 से 5.00 बजे के बीच उनकी गाड़ी भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई। ये सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे और अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सिहोरा-खितौला की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।