अनूपपुर, देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान द्वारा जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले में चल रहे अवैध गतिविधियों सहित नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे. जहां कोतवाली पुलिस को ग्राम लखनपुर में कुछ आपराधिक तत्वो द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बेचनें जाने की सूचना शनिवार की दोपहर प्राप्तब हुई.
जिस पर मुखबिर के बताए गए स्था्न पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए बिना नंबर की बाइक को रोका गया, जहां बाइक में रखे तेल के डिब्बों की जांच की गई. जिसमें पुलिसको 60 लीटर कच्चीक महुआ शराब पाया गया.
जिसके बाद पुलिस ने बाइक सहित उक्ती शराब को जब्तप करते हुए मौके से दो आरोपियों जिनमें सोनू सिहं उर्फ सोनू वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर एवं रामजी धुर्वे पिता रामअवतार धुर्वे उम्र 20 वर्ष निवासी सकोला थाना चचाई को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है.
उक्त कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, आरक्षक कपिल सोलंकी, पूर्णानन्द मिश्रा की सराहनीय रही.