टीबी मुक्त हुई 69 ग्राम पंचायतें,
जागरूकता रैली निकालकर विश्व क्षय दिवस पर किया गया सम्मान
सागर 24 मार्च 2025
विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्रªीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय केन्द्र सागर में सागर जिले की 69 ग्राम पंचायतें टीबी से मुक्त घोषित की गई हैं। जिसकी घोषणा 24 मार्च 2025 को की गई। इन टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों को उनके सक्रिय योगदान के लिये विश्व क्षय दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने की संकल्पना के चलते हुये पूरे भारत में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एक कैलेण्डर वर्ष में संभावित मरीजों की खोज उपचार जांच एवं उपचारपूर्ण कराकर शासकीय सुविधाएं प्रदान किये जाने संबंधी सूचकांकों का मूल्यांकन कर ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत तौर पर प्रमाणित कर प्रशस्ति पत्र एवं गांधी जी की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के तौर पर प्रदान की जाती है। वर्ष 2024 के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर सागर जिले के 69 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त की गई।
जिसके सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति चौहान क्षेत्रीय संचालक सागर संभाग सागर की एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर द्वारा उपस्थित रहे सी.एच.ओ. एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. ज्योति चौहान एवं डॉ. ममता तिमोरी द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सागर जिले में उपचार ले रहे टीबी रोगियों में से 10 – 10 टीबी रोगियों को निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन कराया एवं इन रोगियों को उत्तम पोषण आहार दिये जाने हेतु पोषण सामग्री प्रदान की गई। डॉ. ज्योति चौहान द्वारा टीबी के मरीजों की समुदाय स्तर पर हरसंभव उपाय अपनाने हेतु आवाहन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ. ममता तिमोरी द्वारा समस्त प्रकार की निःशुल्क शासकीय सुविधाओं एवं उनके सुलभ उपलब्धता के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. एम.ए. कुरैशी द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष सागर की केवल 09 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गईं थीं, जोकि इस वर्ष बढ़कर 69 ग्राम पंचायतें हुईं हैं, उसमें ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, सी.एच.ओ. ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका के द्वारा ही संभव हो सका है। एवं आवाहन किया कि जिले के सभी ग्राम पंचायत के सक्रिय सदस्य सागर को टीबी मुक्त जिला बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर सैयद नूर उल हसन जिला समन्वयक टीबी एचआईव्ही द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा जितेन्द्र सिंह तोमर वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक द्वारा उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में राजकुमार पाण्डेय प्रभारी डीपीसी, अखिलेश भट्ट एसटीएस सागर, हेमराज लोधी, सुरेन्द्र लोधी, गुंजन अग्रवाल, रश्मि शुक्ला, बबीता ग्वाले, प्रसून पाण्डे, दीपक रजक, जगदीश खाटौल, अंजली लोधे, आयुषि शुक्ला, संजीव पटैरिया, महेन्द्र नामदेव, आशीष पटैल, मधु, हरप्रसाद सूर्यवंशी, विनोद वंशकार, सविता पटैल, भूमिका चौहान, कपिल रजक, अमित राजपूत, गोविन्द पटैल, रवि चढ़ार सहित समस्त एनटीईपी स्टॉफ एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।