जबलपुर. सागर से बोलेरो पिकअप वाहन में जबलपुर आ रही इफको कंपनी की 70 बोरी नकली खाद की शिकायत कलेक्टर दीपक सक्सेना के पास पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ज्ञात हुआ कि 24 अप्रैल को नुनसर (पाटन) थाने में पुलिस स्टाफ द्वारा बुलेरो पिकअप पकड़ी थी| कृषि विभाग से संबंधित मामाला होने के कारण पुलिस ने उक्त जानकारी प्रशासन तक पहुंचा दी. अaन्न फानन में उर्वरक निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव को तत्काल ही मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु उपसंचालक कृषि जबलपुर डॉ. एस.के. निगम द्वारा निर्देशित किया गया |थाने द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रितु ग्राम बायो फर्टिलाइजर सागर से यह डी.ए.पी. परिवहन होकर कन्तोरा (नुनसर) जा रहा था.
उपसंचालक कृषि श्री निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ. इंदिरा त्रिपाठी इफको कंपनी के महाप्रबंधक राजेश मिश्र को साथ लेकर नुनसर पहुंचे | बोरियों का निरीक्षण करने पर पाया कि उन पर किसी भी तरह के हुक नहीं लगे थे एवं श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि इफको कंपनी के बैग के सिलाई हरे धागे से होती है जबकि जो इफको कंपनी की बोरी पाई गई उसके सफेद धागे से सिलाई पाई गई .फार्म मैसर्स रितु ग्राम बायो फ़र्टिलाइज़र सागर कंपनी का अधिकृत डीलर भी नहीं है.
प्राप्त डी.ए.पी. का प्रारंभिक परिक्षण चूने के साथ रगड़कर किया गया जिसमे अमोनिया गैस की कोई गंध नही आयी. कंपनी के उर्वरक नमूने लिए गए है एवं विश्लेषण एवं पुष्टि हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजे गए,जो अमानक पाए गए . उर्वरक निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की अन्य धाराओं के अंतर्गत आलोक जैन मकरोनिया सागर, राजकुमार साहू कन्तोरा नुनसर, मेसर्स रितु ग्राम बायो फ़र्टिलाइज़र राजघाट रोड सागर, मुकेश सेन पिता कमल सेन जमुनिया जिला रायसेन, सौरभ सेन पिता मनोज सेन ग्राम कठोंदा जबलपुर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गयी.