बीजिंग, 5 मई (आईएएनएस)। दक्षिण चीन के फ़ूच्येन प्रांत की राजधानी फ़ूचो में 4 मई को संपन्न हुए 8वें डिजिटल चीन शिखर सम्मेलन ने न केवल भागीदारी के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ठोस परिणाम भी प्रस्तुत किए। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, इस आयोजन में 3.6 लाख से अधिक आगंतुकों ने हिस्सा लिया, जो पिछले संस्करणों की तुलना में सबसे बड़ी संख्या है।
इस वर्ष के शिखर सम्मेलन में 40 से अधिक विशेष मंचों और संवाद गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें पहली बार “डिजिटल चीन विकास सूचकांक प्रणाली” और “डिजिटल अर्थव्यवस्था यूनिकॉर्न विकास रिपोर्ट” जैसे दस्तावेज जारी किए गए। आयोजन में उद्यमों की भूमिका को विशेष महत्व दिया गया, जिसके तहत व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों की भागीदारी का अनुपात बढ़कर 70% हो गया।
56 हज़ार वर्ग मीटर के प्रदर्शनी क्षेत्र में 100 से अधिक इंटरैक्टिव डिजिटल प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट्स और 30 भौतिक मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। इनमें से 65% प्रदर्शनियां पहली बार लोगों के सामने आईं। इसके अलावा, पहली बार एक “कम ऊंचाई वाला आर्थिक क्षेत्र” स्थापित किया गया, जिसने डिजिटल इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में नए अवसर पैदा किए।
आर्थिक सहयोग के मोर्चे पर, सम्मेलन में कुल 455 डिजिटल अर्थव्यवस्था परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिनका कुल निवेश 228 अरब युआन रहा। यह आंकड़ा पिछले संस्करण की तुलना में परियोजनाओं की संख्या में 8% और निवेश में 12% की वृद्धि दर्शाता है। इन परियोजनाओं में नई पीढ़ी की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और टेलीमेडिसिन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/