नई दिल्ली , 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से मंगलवार को 8 दिनों के विशेष टूर पर रवाना हुई।
इस ट्रेन को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ पुरूषोत्तम रूपाला, दर्शना विक्रम जरदोश (ऑनलाइन) व देवुसिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भारतीय रेल द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत यह गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी चलाई जा रही है। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाना और परस्पर समझ को प्रोत्साहित करना है तथा इसका उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के विजन के अनुरूप एक मजबूत राष्ट्र का गठन करना है।
यह गरवी गुजरात यात्रा ट्रेन गुजरात राज्य के ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराएगी। गुजरात राज्य सांस्कृतिक विविधता वाला राज्य है। यह अपनी समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं के रंगों से जीवंत है। आज गुजरात के विशेष दौरे पर रवाना की गई यह रेलगाड़ी मार्ग में अनेक प्रसिद्ध स्मारकों, तीर्थ स्थलों और सांस्कृतिक केंद्रों का भ्रमण कराएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐसी तीर्थ यात्रा रेलगाड़ियां श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति से रुबरु कराने का एक अवसर प्रदान करती है। मंगलवार को रवाना की गई यह ट्रेन टूरिस्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट की 17 वीं रेलगाड़ी है।
गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी दिल्ली सफदरजंग से प्रस्थान करने के बाद बुधवार को केवडिया व बडोदरा पहुंचेगी। अगले दिन पर्यटक चम्पानेर के पुरातात्विक स्थल का भ्रमण करेंगे। वहीं तीसरे दिन पर्यटक दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन करेंगे। इसके बाद चौथे दिन पर्यटक सोमनाथ स्थित ज्योतिलिर्ंग मन्दिर, भालका तीर्थ और सोमनाथ बीच का भ्रमण करेंगे। पांचवे दिन पर्यटक द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिलिर्ंग और बेट द्वारका जायेंगे। अगले ठहराव पर अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, अडालज की बावडी, डांडी कुटीर और अक्षरधाम मंदिर घूमेंगे। इस रेलगाड़ी के यात्रा भ्रमण में मोढेरा का सूर्य मंदिर, पाटन स्थित रानी की वाव तथा ऐतिहासिक और विश्व धरोहर के स्थलों का भ्रमण शामिल है। यह ट्रेन अगले 8 दिनों के अपने यात्रा कार्यक्रम में लगभग 3500 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
भारतीय रेलवे के अनुसार ये ट्रेन अत्याधुनिक वातानुकूलित रैक, आधुनिक सुविधाएं, दो भोजन रेस्टोरेन्ट, आधुनिक रसोईयान, पर्यटकों के लिए फूट मसाजर, सुरक्षा गाडरें के साथ-साथ लघु पुस्तकालय, इलैक्ट्रॉनिक लॉकर, स्वच्छ शौचालय, सीसीटीवी कैमरे वाली इस पर्यटक रेलगाड़ी में यात्री गुडगांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर स्टेशनों से भी सवार हो सकेंगे।
रेलवे के अनुसार ग्राहकों को ईएमआई भुगतान का विकल्प भी उपलब्ध कराने के लिए पेमेंट गेट-वे के साथ समझौता भी किया गया है। होटल में रात्रिकालीन विश्राम, शाकाहारी भोजन, बसों से आने-जाने और घूमने की सुविधा, यात्रा बीमा और गाइड इत्यादि की सेवाओं के साथ साथ सभी आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियों का भी ध्यान रखा गया है।
भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी भारत सरकार के देखो अपना देश प्रयास के अंतर्गत घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई गई है।
–आईएएनएस
पीटीके/एएनएम