नई दिल्ली. अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया के संचालन पर गहरा असर पड़ा है. रखरखाव, सुरक्षा जांच और परिचालन संबंधी कारणों से एयरलाइन को लगातार अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है. शुक्रवार को एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर 8 फ्लाइट्स 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू को रद्द करने की पुष्टि की है.
आज रद्द की गईं ये 8 फ्लाइट्स:
AI906 – दुबई से चेन्नई
AI308 – दिल्ली से मेलबर्न
AI309 – मेलबर्न से दिल्ली
AI2204 – दुबई से हैदराबाद
AI874 – पुणे से दिल्ली
AI456 – अहमदाबाद से दिल्ली
AI2872 – हैदराबाद से मुंबई
AI571 – चेन्नई से मुंबई
एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है और कहा है कि सभी प्रभावित यात्रियों को पूर्ण रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया जा रहा है. इसके अलावा वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था भी की जा रही है.
यात्रियों के लिए सलाह:
यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट airindia.com पर करें या कस्टमर केयर नंबर 011-69329333, 011-69329999 पर संपर्क करें.
12 जून का भीषण हादसा:
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाला ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 271 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 30 से अधिक ग्राउंड स्टाफ भी शामिल थे. यह विमान एक आबादी वाले क्षेत्र में क्रैश हुआ, जिससे भारी जन-धन की क्षति हुई.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: सोना युक्त कीमती मिश्र धातुओं के आयात पर लगा प्रतिबंध
इस हादसे के बाद से विमानन सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. देश के लगभग सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर विमानों की ऑपरेशनल चेकिंग बढ़ा दी गई है.
अब तक 84 उड़ानें रद्द
पिछले 8 दिनों में एयर इंडिया की कुल 84 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. यह स्थिति यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए.