जबलपुर, देशबन्धु.जलवंशीय माझी समाज शैक्षणिक एवं सेवा समिति जबलपुर के तत्वाधान में माझी, रैकवार, सोंधिया,बर्मन, कश्यप, सिंगरहा, निषाद, आदि का परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह सम्मेलन मड़ई, रांझी में भगवान श्री गुहराज निषादराज की पूजा अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ हुआ, छो छोटी बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना व नृत्य प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सीताराम शयम , अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड मध्यप्रदेश व प्रदेश के अन्य जिलो के सामाजिक बंधुओं ने प्रमुख रूप से सहभागिता की, समिति की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती भूमा रैकवार समिति के समस्त पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के बंधुओ व अतिथियों का स्वागत किया गया, सम्मेलन के साथ 8 जोड़ों का आदर्श विवाह भी सम्पन्न किया गया, मुख्य अतिथि सीताराम बाथम ने इस आयोजन को समाज महत्वपूर्व आयोजन बताया व आयोजन में आदर्श विवाह करने वाली बेटियों को अपनी बेटी जैसा सम्मान देने की बात कही, समिति द्वारा श्री बाथम का शाल श्री फल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित फिशरमेन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष गंदी बस्ती निर्मूलन बोर्ड, ने अपने उद्बोधन में कहा कि जलवंशीय माझी समाज का यह परिचय सम्मेलन समाज की जागरुकता का उदाहरण है समाज के लोग इसी एक जुटता से जब सड़कों पर उतरेंगे, तो हमारी समाज की ताकत बढ़ेगी व हमारी हर समस्या के निराकरण करने में सरकार हमें प्रमुखता देगी, परिचय सम्मेलन में विशेष रूप से सतना से शिव प्रताप सिंगरहा, नरसिंहपुर से आमू नौरिया, प्रकाश नौरिया, प्रकाशचंद्र केवट सतना, अनिल सौधिया, सुरजीत सिंह सिंगरहा, मौहर सोहन रैकवार, नरसिंहपुर आदि उपस्थित रहे, आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से समाज के लोगों ने तन मन धन से जो सहयोग व सहभागिता की है सभी के प्रति आचार समिति के पदाधिकारियों के नाम भूमा रैकवार, प्रियंका कर्मन, मीना रैकवार, सीता रैकवार, मधु रैकवार, मोनू रैकवार, गोपाल रैकवार, मुकेश रैकवार, विनय रैकवार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।