तिरुवनंतपुरम, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल सरकार अपने माध्यमिक विद्यालय के 80,000 शिक्षकों को तीन दिवसीय एआई प्रशिक्षण के लिए भेजेगी।
प्रशिक्षण का संचालन केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) द्वारा किया जा रहा है।
एआई प्रशिक्षण पीडीएफ, इमेज और वीडियो के जरिए दिया जाएगा।
शिक्षक विजुअल्स बनाने और एडिट करने, उन्हें कार्टून या पेंटिंग में बदलने और तस्वीरों के साथ पाठ को एकीकृत करने के लिए तकनीक सीखेंगे।
काइट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. अनवर सदाथ ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों को जिम्मेदार एआई उपयोग की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए इससे जुड़े संभावित जोखिमों की पहचान करने का अवसर देगा।
प्रत्येक बैच में 25 शिक्षक होंगे जो अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन का उपयोग करेंगे।
काइट के कुल 180 मास्टर ट्रेनर्स ने इसके लिए एक महीने की ट्रेनिंग पहले ही पूरी कर ली है।
–आईएएनएस
एसकेपी/