नोएडा, 21 अगस्त (आईएएनएस)। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर नोएडा में स्वास्थ्य विभाग सख्त कदम उठाता हुआ दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश का यह पहला ऐसा जिला बन गया है, जिसने मामले में जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। अब तक 90 से ज्यादा परिसरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
इसमें सरकारी निजी कार्यालय, स्कूल, अस्पताल, सोसाइटी, अन्य संस्थान शामिल हैं। जुर्माना की राशि 100 रुपए से लेकर 5000 हजार तक की लगाई जा रही है। डेंगू को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग ने कमर कस ली है और सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लार्वा मिलने पर अब तक 90 से ज्यादा परिसरों में नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही 6 परिसरों में जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न भरने पर मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान भी है।
3 अगस्त को निराला एस्टेट स्थित ग्रॉसरी मार्ट पर 5000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि 18 अगस्त को ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी पर इतना ही जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा चार परिसरों में 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी