शहडोल, देशबन्धु. केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों की जीवन गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में शहडोल जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा जनजाति के 909 परिवारों को अब विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं.
यह कदम विशेष रूप से बैगा समुदाय के जीवन को आधुनिकता से जोड़ने और उन्हें सुविधाओं की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक अहम पहल है.
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड शहडोल के कार्यपालन अभियंता दिनेश तिवारी ने बताया कि शहडोल जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में पीएम जनमन योजनान्तर्गत 909 बैगा परिवारों के घर में बिजली कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है.
उक्त परिवारों को बिजली के 49 नग ट्रांसफार्मर, 16 किमी 11 केव्ही लाईन का विस्तार कार्य तथा 30 किमी निम्नदाब लाईन का विस्तार कार्य किया गया है.