नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दोनों सदनों — लोक सभा और राज्य सभा में पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए सभी व्हिप के साथ बैठक की।
बताया जा रहा है कि संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में नड्डा ने दोनों सदनों के व्हिप के साथ संसद सत्र के दौरान विपक्षी एकजुटता से निपटने की रणनीति पर चर्चा की।
भाजपा अध्यक्ष ने संसद सत्र के दौरान सदन में रेगुलर आने वाले पार्टी सांसदों के अलावा अनुपस्थित रहने वाले सांसदों के बारे में भी जानकारी ली।
सूत्रों के मुताबिक, नड्डा ने सत्र के दौरान पार्टी के सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी को सुनिश्चित करने को भी कहा।
आपको बता दें कि, अगले सप्ताह लोक सभा में विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है तो वहीं राज्य सभा में भी सरकार को दिल्ली सरकार के अधिकारों एवं सेवा से जुड़े बिल सहित कई महत्वपूर्ण बिलों को सदन से पारित कराना है। इसलिए भाजपा अपने सभी सांसदों की सदन में उपलब्धता को सुनिश्चित कर लेना चाहती है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी