बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। जॉर्जिया के प्रधानमंत्री इराकली गारिबाशविली ने हाल ही में निमंत्रण पर चीन की यात्रा की।
उन्होंने छंगतु में आयोजित 31वें यूनिवर्सियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत की।
यात्रा के दौरान उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप को दिये विशेष साक्षात्कार में बताया कि जॉर्जिया और चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना एक महत्वपूर्ण और ऐतिसाहिक फैसला है। वे इस पर बहुत संतुष्ट हैं। क्योंकि दोनों देशों को इससे लाभ मिलेगा।
उन्होंने साक्षात्कार में बताया कि छंगतु यूनिवर्सियाड का उद्घाटन समारोह शानदार और असाधारण था, जिसकी किसी ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से तुलना की जा सकती है।
उन्होंने इतने ऊंचे स्तर वाले उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन के लिए चीन सरकार और चीनी जनता को बधाई दी। उन्होंने इसका उल्लेख भी किया कि छंगतु में उनको पांडा के शावक देखने का मौका भी मिला।
उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चीनफिंग के साथ हुई वार्ता बहुत सफल रही और भारी उपलब्धियां हासिल हुईं। वे बहुत खुश हैं कि दोनों देशों ने एक साथ द्विपक्षीय संबंध नयी ऊंचाई पर पहुंचाये हैं।
उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल का पूरा समर्थन करते हैं। उन्हें विश्वास है कि इन पहलों से कई देशों को प्रेरणा मिलेगी और अधिक से अधिक देश इन पहलों में भाग लेंगे। ये पहल शांति, समृद्धि और स्थिरता पर फोकस रखती हैं।
उन्होंने बताया कि जॉर्जिया, राष्ट्रपति शी से प्रस्तुत बेल्ट एंड रोड पहल में भाग लेने वाले पहले जत्थे वाले देशों में से एक है। जॉर्जिया प्राचीन रेशम मार्ग का एक भाग था और जॉर्जिया के लिए यह पहल एक अच्छा मौका है।
गाबिबाशविली ने बताया कि जॉर्जिया ने यूरोशियन देशों में सबसे पहले चीन के साथ मुक्त व्यापार संधि संपन्न की। इस संधि से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गयी हैं।अब तक दोनों देशों के व्यापार की रकम 400 से अधिक गुणे बढ़ी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस