नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एनडीए सांसदों के साथ अलग-अलग समूहों में बैठक करने के अपने मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो अलग-अलग समूहों में गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों सहित अन्य कई राज्यों के एनडीए सांसदों के साथ बैठक कर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की और साथ ही विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला भी बोला।
एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सांसदों को कई टिप्स भी दिए।
सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों- सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा से जुड़े लगभग 31 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों के एक दूसरे समूह के साथ भी बैठक की। दूसरी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के अलावा दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव से जुड़े एनडीए के लगभग 35 सांसद शामिल हुए।
बैठक में मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज की उपलब्धियों से एनडीए के सभी सांसदों को अवगत कराते हुए उन्हें अपने-अपने इलाके में जाकर आम जनता को इन उप्लब्धियों से अवगत कराने को कहा गया।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके