गुरुग्राम, 13 अगस्त (आईएएनएस)। नूंह में हिंसक झड़पों के बाद एक हिंदू समूह ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करने पर चर्चा करने के लिए रविवार को हरियाणा के पलवल में महापंचायत बुलाई।
नूंह में 31 जुलाई को यात्रा को भीड़ ने बाधित कर दिया था। हिंसा में दो होम गार्ड जवानों और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई।
इसके बाद नूंह की सीमा से सटे पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्व हिंदू समाज द्वारा महापंचायत का आज आयोजन किया गया।
महापंचायत मूल रूप से नूंह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से नूंह प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया।
हालांकि, बाद में पलवल प्रशासन ने महापंचायत के लिए लगभग 500 लोगों को इकट्ठा होने की सशर्त अनुमति दे दी। अगर कोई किसी भी तरह का अभद्र भाषण करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सांप्रदायिक हिंसा के दौरान, कई वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया। दो मुस्लिम व्यक्तियों नासिर और जुनैद की हत्या के संदिग्ध तथा खुद को गोरक्षक बताने वाले मोनू मानेसर की यात्रा में शामिल होने की खबरों के बाद झड़पें हुईं।
–आईएएनएस
एकेजे