बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रथम राष्ट्रीय पारिस्थितिकी दिवस के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माण चीनी राष्ट्र के सतत विकास से संबंधित बुनियादी योजना है और लोगों की आजीविका व कल्याण से संबंधित प्रमुख सामाजिक मुद्दा है।
आधुनिक समाजवादी देश के व्यापक निर्माण की नई यात्रा पर पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माण बढ़ाने के साथ उच्च गुणवत्ता वाले विकास और उच्च स्तरीय संरक्षण पर भी
ध्यान देना चाहिए।
शी चिनफिंग ने आशा जताई कि सभी लोग “स्वच्छ जल और हरे-भरे पहाड़ अमूल्य संपत्ति हैं” वैज्ञानिक शोध के संचारक और अभ्यासकर्ता बनेंगे और स्वच्छ व सुंदर दुनिया के निर्माण में ज्यादा योगदान देंगे।
प्रथम राष्ट्रीय पारिस्थितिकी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 15 अगस्त को चच्यांग प्रांत के हूचो शहर में आयोजित हुआ।
इस मौके पर चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्युएश्यांग ने कहा कि सुंदर चीन के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण करना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस