नानजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पूर्वी थिएटर कमांड ने शनिवार को ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कमांड के प्रवक्ता शि यी के हवाले से कहा, अभ्यास का उद्देश्य सैन्य जहाजों और हवाई जहाजों के समन्वय और हवाई व समुद्री स्थानों पर नियंत्रण हासिल करने की उनकी क्षमता को प्रशिक्षित करना है।
शी ने कहा, सशस्त्र बलों की वास्तविक युद्ध स्थितियों में लड़ने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभ्यास विदेशी तत्वों के साथ ताइवान के अलगाववादियों को एक चेतावनी भी है।
–आईएएनएस
सीबीटी