नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में अपना समर्थन घटता दिख सकता है, क्योंकि एबीपी-सीवोटर छत्तीसगढ़ ओपिनियन पोल में इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 11 फीसदी वोट स्विंग के साथ वह प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर सकती है।
पिछले चुनाव में, भगवा पार्टी ने क्षेत्र में 32.8 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था।
हालांकि, सर्वे के मुताबिक, भाजपा को इस बार यहां 43.8 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में तीन फीसदी से ज्यादा की कमी आ सकती है।
पिछले चुनाव में कांग्रेस को राज्य के इस क्षेत्र में 46.7 फीसदी वोट मिले थे, जबकि इस बार यह घटकर 43.3 फीसदी रह सकता है।
सर्वे में यह भी अनुमान लगाया गया है कि अन्य पार्टियों को वोट शेयर में 7.6 फीसदी तक का नुकसान होगा। पिछले चुनाव में इन अन्य पार्टियों को उत्तरी क्षेत्र में 20.5 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ था, जो इस बार घटकर 12.9 फीसदी होने की संभावना है।
–आईएएनएस
एकेजे