गोटेगांव : समिति अध्यक्ष डॉ प्रहलाद मोहन सिंह ने बताया इस वर्ष समिति श्रीधाम का राजा गणेश उत्सव समिति . हिंदू धार्मिक सामाजिक उत्थान समिति. ने एक मत से निर्णय लिया है कि प्रसाद वितरण, भंडारे अथवा पूजन के समय सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जायेगा, और सजावट के काम में पूरा गणेश पंडाल प्लास्टिक से मुक्त रहेगा, साथ ही साथ प्रतिदिन रात्रि पूजन के बाद उपस्थिति सभी भक्तों को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलाई जायेगी। हमने इस बार पेड़ पौधों को लगाने और उन्हें सरंक्षित करने के लिये लोगो को जागरूक करने का निर्णय किया, जन्मदिन अथवा परिवार में कोई मांगलिक कार्य जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाँठ, पुण्यतिथि आदि के अवसर पर परिवार पौधरोपण कर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प करने प्रेरित किया जाएगा साथ ही प्रतिदिन गणेश पूजन के साथ गौपूजन कर गौधन पालने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय किया है।लोगो में जागरूकता लाने हेतु समिति सदस्य, इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों और समितियो का सम्मान कर मनोबल बढ़ाने का कार्य करेगी।समिति सदस्यों ने अथक परिश्रम कर अर्जी वाले गणपति बप्पा की मनोहारी झांकी सजाई गई है जिसमे श्रीगणेशजी माता रिद्धि एवं माता सिद्धि के साथ भगवान महादेव का अभिषेक कर रहे है, श्रीगणेशजी के हाथों से असली नर्मदा जल की धार निकलकर अभिषेक करती हुई झाँकी तैयार की जा रही हैं। दर्शन के लिये अभी से जुटने लगी बड़ी भीड़। आप सभी भक्तो से भी सपरिवार, इष्टमित्रों सहित पुजन दर्शन और प्रसाद प्राप्त करने का आग्रह समिति द्वारा किया गया है। मंगलकर्ता भगवान श्रीगणेश जी को श्रीफल रखकर मनोकामना की अर्जी लगा सकते है, जो अवश्य पूर्ण होगी। संतान सप्तमी के दिवस भगवान श्री गणेश जी की आरती 8:30 बजे से नगर के विद्वान पुरोहित पंडित गोठल प्रसाद चौबे एवं यजमान धनेश विश्वकर्मा द्वारा श्रीधाम का राजा गणेश जी का पूजन अर्चन विधि विधान से किया गया महा आरती में साईं राम राठौर एवं विजय मांसाब की भजन मंडली द्वारा संगीत में महाआरती का गायन किया गया आज प्रसाद के रूप में स्वादिष्ट बूंदी और मोदक का वितरण समिति द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति रहे।