जयपुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार रात एक मंदिर की चारदीवारी तोड़े जाने को लेकर मंगलवार को राज्य की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति अपने चरम पर है..अजमेर में भगवान देवनारायणजी मंदिर की दीवार गिराने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं, पुलिस का व्यवहार निंदनीय है।
कितनी बार जनता की आस्था पर हमला होगा? कितनी बार हिंदू मंदिरों को तोड़ा जाएगा? (अशोक) गहलोत सरकार कान खोलकर सुन ले कि यह जमाना न तो बाबर का है और न औरंगजेब का। भाजपा नेता ने कहा, तुरंत समाधान नहीं किया गया, तो सरकार को बहुत कुछ झेलना पड़ेगा।
राजस्थान में गुर्जर समुदाय देवनारायण मंदिर की चारदीवारी तोड़े जाने से व्यथित था।
गुर्जर समुदाय के लोग सोमवार रात से ही मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, मंगलवार सुबह महापंचायत के दौरान कुछ युवकों ने बाद में सड़क जाम कर दिया। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने यातायात रोक दिया।
सोमवार की रात करीब 11.30 बजे लोक निर्माण विभाग ने मंदिर की चारदीवारी को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया।
दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर 200 साल पुराना है।
बाद में महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया। भीड़ ने रात में सड़क जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश के बाद रास्ता साफ करा दिया था। लोगों का आरोप है कि गुर्जरों की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए मंदिर की बाउंड्री वॉल तोड़ी गई।
–आईएएनएस
एसजीके