मुजफ्फरपुर, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियो ने एक पंचायत के मुखिया के आवास पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मुखिया के पति बाल -बाल बच गए। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक, सकरा थाना क्षेत्र के मच्छी पंचायत में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक मुखिया के घर के बाहर उनके पति के ऊपर गोली चला दी, इसमें मुखिया पति बाल बाल बच गए। मच्छी पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी के पति ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो अपराधी दरवाजे के पास पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गोली चलाने लगे। गोली घर के बाहर खड़े वाहन में भी लगी है। मुखिया और उनके पति भाग कर जान बचाई।
मुजफ्फरपुर (पूर्वी) पुलिस उपाधीक्षक शाहिरयार अख्तर ने शनिवार को बताया कि इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।
–आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी