नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देशभर के भाजपा कॉल सेंटर्स के संयोजकों को संबोधित किया। इस दौरान कॉल सेंटर के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने की रणनीति को लेकर अहम टिप्स दिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय के केंद्रीय कार्यालय विस्तार पहुंच कर देशभर से बुलाए गए कॉल सेंटर्स के संयोजकों को संबोधित करते हुए यह बताया कि सरकार की उपलब्धियों को जनता तक कैसे पहुंचाना है। कॉल के माध्यम से देश के मतदाताओं को 2024 में भाजपा एवं एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के लिए कैसे प्रेरित करना है।
दरअसल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मोदी सरकार की उपलब्धियों को सीधे मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने देशभर में सातों दिन और 24 घंटे काम करने वाले 225 से ज्यादा कॉल सेंटर को स्थापित करने का फैसला किया है।
देशभर में फैले कॉल सेंटर्स के माध्यम से भाजपा के 20,000 से ज्यादा कार्यकर्ता ( टेलीकॉलर्स) लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम