हाजीपुर, 1 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रैल से लेकर अगस्त महीने तक रिकॉर्ड 81.26 मिलियन टन का माल लदान किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 7.63 प्रतिशत अधिक है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अगस्त तक रिकॉर्ड 81.26 मिलियन टन का माल लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किये गए माल लदान 75.50 मिलियन टन की तुलना में 7.63 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के केवल अगस्त माह में पूर्व मध्य रेल द्वारा 16.47 मिलियन टन का माल लदान किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में किए गए माल लदान 13.62 मिलियन टन की तुलना में 20.9 प्रतिशत अधिक है।
धनबाद मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अगस्त तक रिकॉर्ड 77.79 मिलियन टन का माल लदान किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के समान अवधि में हुए माल लदान 72.02 मिलियन टन की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है।
धनबाद मंडल 77.79 मिलियन टन का माल लदान के साथ भारतीय रेल के सभी मंडलों में चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक किए गए माल लदान के मामले में प्रथम स्थान पर रहा। धनबाद मंडल के बाद 67.40 मिलियन टन के साथ बिलासपुर मंडल दूसरे स्थान पर, 63.60 मिलियन टन के साथ खुर्दा रोड मंडल तीसरे स्थान पर तथा 59.55 मिलियन टन के साथ चक्रधरपुर मंडल चौथे स्थान पर रहा।
इसके साथ ही धनबाद मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के केवल अगस्त माह में भी रिकॉर्ड 15.80 मिलियन टन का माल लदान करते हुए भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान पर रहा। यह धनबाद मंडल द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में किए गए माल लदान 13.24 मिलियन टन की तुलना में 19.3 प्रतिशत अधिक है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम