बेंगलुरु और चंडीगढ़, सितंबर 5, 2022: साल 2020 में कोविड महामारी कि शुरुआत के बाद से भारत का सबसे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट समुदाय – वाहक, पंजाब में अपना प्लैटफॉर्म यूज़र बेस तेजी से बढ़ा रहा है। बता दें कि बेंगलुरु स्थित वाहक, एआई (AI) द्वारा सक्षम, भारत का सबसे बड़ा ओपन और फ्री ट्रांसपोर्ट प्लैटफॉर्म है। यह डिजिटल समुदाय भारत के सभी लॉजिस्टिक्स प्लेयर्स के बीच एक डायरेक्ट कनेक्शन स्थापित कर ट्रांसपोर्ट एसएमई (SMEs) और लॉरी मालिकों के विशाल इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहा है।
महामारी से लेकर अब तक हुई बढ़ोतरी के बारे में बात करते हुए, वाहक के सीईओ और सह–संस्थापक, करण शाहा ने बताया कि, “वाहक ऐप का इस्तेमाल करते हुए पंजाब के ट्रक ड्राइवर महामारी के दौरान भी अपना काम सफलता पूर्वक कर सके। जिसकी वजह से ज़रूरी सामानों की आपूर्ति भी समय पर हो सकी। वहीं, अब वे पहले की 15-17 दिनों के ट्रिप की तुलना में, आज 25-26 दिनों के इंटर और इंट्रा स्टेट ट्रिप करने में सक्षम हो सके हैं। इसके परिणाम स्वरूप, बीते एक वर्ष में हमारे पंजाब के यूजर बेस में लगातार वृद्धि हुई है। साथ ही लोड पोस्टिंग में 100 प्रतिशत और लॉरी पोस्टिंग में करीब 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। हम कंटेनर, ट्रक और एलसीवी (LCVs) के लिए सबसे ज्यादा माँग देख रहे हैं।”
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले उपायों की बात करते हुए करण ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य लॉजिस्टिक्स कॉस्ट को कम करते हुए भारतीय लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की परिचालन क्षमता (Operational Efficiencies) को बेहतर बनाना है। हमने देखा है कि पंजाब में लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार के लिए जो सकारात्मक कदम सरकार ने उठाए हैं, उससे प्रभावशाली लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के मामले में राज्य की रैंकिंग सुधरी है। इस प्रगति में अपना योगदान देते हुए हम नए फीचर्स और सुविधाओं के ज़रिए सभी लॉजिस्टिक्स प्लेयर्स को और भी अधिक सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इनमें सुरक्षित एस्क्रो पेमेंट्स, फ्री डॉक्टरी परामर्श जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा कुछ नई मूल्य वर्धित सेवाएँ (Value Added Services) भी इसका हिस्सा होंगी, जिसे जल्द ही लाइव किया जाएगा। हमारे यूज़र्स अपनी उंगलियों के इशारों पर इनका लाभ ले सकेंगे। कुछ ऐसे प्रयासों का नतीजा है कि हमारे ऐप को पंजाब में तेज़ी से अपनाया जा रहा है। बीते साल में, पंजाब राज्य से कंपनी साइन-अप में करीब 160 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।”
आज वाहक 0 प्रतिशत कमीशन पर ट्रक और लोड बुक करने की सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला बी2बी ट्रांसपोर्ट कम्युनिटी प्लेटफॉर्म बन चुका है जो ट्रकों, कंटेनरों, लाइट कमर्शियल गाड़ियों (LCVs) के अलावा दूसरे विशेष वाहनों की सही क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप लोड दिलाने में मदद कर रहा है।
इसके अलावा प्लैटफॉर्म पर होने वाले सुरक्षित एस्क्रो पेमेंट्स और जीएसटी और आधार वेरिफाइड यूज़र्स, पंजाब के लॉजिस्टिक्स बिज़नेस से जुड़े लोगों को वाहक ऐप यूज़ करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। खासकर एफएमसीजी, स्टील, केमिकल, पैकेजिंग और उससे जुड़े उद्योगों के लोड ट्रांसपोर्टेशन में वाहक अहम भूमिका निभा रहा है।