लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को भाजपा की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के आवास पर युवक की हत्या की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
अजय राय ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा को हर स्तर पर फेल बताया। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई युवक की हत्या का मामला उठाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले को दबाया जा रहा। पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है। जबकि, इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार मंत्री के बेटे को बचाने में लगी है। हमारी मांग है कि इस मामले में मंत्री के बेटे के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो और प्रकरण की किसी सेवारत न्यायाधीश से जांच कराई जाए।
अजय राय ने अयोध्या आ रही एक ट्रेन में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई कथित दरिंदगी पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है और सरकार को बदलना चाहती है। कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्हें धूल चटाएगी।
बता दें 31 अगस्त को यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के आवास पर विनय श्रीवास्तव नामक युवक की हत्या हुई थी।
जांच में पता चला था कि जिस पिस्तौल से विनय श्रीवास्तव को गोली मारी गई, वह मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की थी। पुलिस ने मामले में विनय श्रीवास्तव के दोस्त अंकित वर्मा, अजय रावत और शमी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि हत्या जुआ खेलने के विवाद को लेकर हुई थी। हालांकि, अभी मामले को खंगालने में जुटी है।
–आईएएनएस
विकेटी/एबीएम