नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे, जो 9-10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला है।
टीनूबू इस बहुपक्षीय कार्यक्रम में आने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आगमन शुरू! @NGRPresident @officialABAT शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचने वाले प्रतिनिधिमंडल के पहले प्रमुख हैं। हवाईअड्डे पर MOS @MoHFW_INDIA @spसिंघbaghelpr ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह राष्ट्रपति टीनुबू की भारत की पहली यात्रा है कार्यालय।“
स्वास्थ्य राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर नाइजीरियाई राष्ट्रपति का स्वागत किया।
नाइजीरिया जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित देश है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि टीनुबू की यात्रा के दौरान भारत और नाइजीरिया के बीच उच्च स्तरीय विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
एसजीके