गुवाहाटी, 11 सितंबर (आईएएनएस)। असम के डिब्रूगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य छह लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार रात की है। पीड़ितों की पहचान पुष्पा, सारिका और वाहन चालक के रूप में की गई, जिनकी पहचान अभी भी अज्ञात है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार जिस टोयोटा इनोवा में सवार था, वह हरियाणा नंबर प्लेट वाले एक ट्रक से टकरा गई।
तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर में ट्रक के सामने का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया था और इनोवा कुचल गई थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित गुवाहाटी के स्थानीय निवासी थे।
घायल लोगों को डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक स्थानीय निवासी ने संवाददाताओं को बताया, “जोरदार आवाज हुई। जब हम वहां से निकले तो एक ट्रक और एक इनोवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।”
पुलिस के अनुसार, इस क्षेत्र में दुर्घटना दर बहुत अधिक है और वहां होने वाली कई दुर्घटनाओं में तेज गति से ड्राइविंग एक प्रमुख कारक है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी