लखनऊ, 12 सितंबर (आईएएनएस)। गर्भवतियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए ‘सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0’ अभियान का दूसरा चरण जारी है। इसके तहत प्रदेश के सभी जनपदों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों, एनजीओ, प्रबुद्धजनों, धर्मगुरुओं और अभिभावकों से ‘सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0’ अभियान सफल बनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि बच्चों के शत-प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षण के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। टीकाकरण से वंचित बच्चों और महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से ‘सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0’ का आयोजन किया जा रहा है।
‘सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0’ अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है। पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चला। दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक है। तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
अभियान से गर्भवती और 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों (तपेदिक, गलघोंटू, टिटनेस, काली-खांसी, इन्फ्लूएंजा, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार (जापानी इन्सेफ्लाइटिस), निमोनिया, पोलियो एवं रोटा वायरस जनित डायरिया) से बचाव के लिए प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
–आईएएनएस
विकेटी/एबीएम