नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने हाथापाई के बाद आठ सुपारी किलर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे उत्तरी दिल्ली में एक व्यवसायी को धमकाने और उस पर हमला करने जा रहे थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान विकास (22), मनीष (26), राहुल धनखड़ (20), अरुण (19), आकाश (20), दीपक (19), सूरज (21) और नीरज (20) के रूप में हुई है। ये सभी हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ गांव के निवासी हैं।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी के मुताबिक, 6-7 जनवरी की दरम्यानी रात पेट्रोलिंग पर निकली एक पुलिस टीम ने 10-12 संदिग्ध लोगों को अपनी कार और बाइक के साथ एक अंधेरी जगह पर खड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस टीम ने ड्यूटी ऑफिसर को और स्टाफ भेजने की सूचना दी।
डीसीपी ने कहा, इसके बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी देखकर आरोपी व्यक्तियों ने मौके से भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनमें से एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी।
आरोपियों में से एक ने एक पुलिसकर्मी पर एक लोडेड देसी पिस्तौल तान दी, लेकिन आखिरकार वे सभी पर हावी हो गए और उन्हें पकड़ लिया गया। कपिल और कुणाल के रूप में पहचाने गए दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे।
पूछताछ में पता चला कि सदर बाजार में कपिल और बड़े कपड़ा व्यापारी पप्पल ने एक कारोबारी को धमकाने और मारपीट करने की साजिश रची थी।
अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने अपनी मारुति ऑल्टो कार की नंबर प्लेट भी ढक रखी थी। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को तीन जिंदा कारतूस के साथ लाठियां और एक देसी पिस्तौल मिली।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम