पटना, 12 सितंबर (आईएएनएस)। ‘इंडिया’ समन्वय समिति की बुधवार को दिल्ली में होने वाली बैठक के पूर्व पटना में पार्टियों में मैराथन बैठकों का दौर चला और आगे की रणनीति को लेकर मंथन किया गया।
बैठकों से निकलकर आई जानकारियों पर गौर करें तो इन बैठकों में संगठन पर तो बातचीत की ही गई, लोकसभा चुनाव और सीटों को लेकर भी चर्चा की गई।
राजद के नेताओं की रविवार और सोमवार को बैठक चली तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार और मंगलवार को जदयू के नेताओं से मंत्रणा की। भाकपा माले ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा की है।
लोकसभा में राजद के एक भी सदस्य नहीं हैं जबकि जदयू के पास बिहार से 16 और कांग्रेस से एक सदस्य हैं। नीतीश कुमार ने पार्टी के निचले स्तर के नेताओं से मुलाकात कर उनसे फीडबैक लिया।
सोमवार को पहले दिन की बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा था। दूसरे दिन की बैठक में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 534 प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की और जमीनी स्तर जानने की कोशिश की।
इन बैठकों में हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नहीं पहुंचे। इस दौरान, प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, इस कारण वे बैठक में नहीं पहुंच सके, इसका दूसरा अर्थ नहीं निकालना चाहिए।
इधर, राजद के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं की दो दिनों की बैठक में बूथ स्तर तक समिति बनाने पर जोर दिया तो किसी भी समय पर चुनाव के लिए तैयार होने की नसीहत दी।
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में पार्टी मीटिंग के बाद कहा कि सांगठनिक स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है। आरा, सिवान, काराकट, बक्सर, पाटलिपुत्र, जहानाबाद के सीटों पर माले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां कर रही है।
इस बीच, भाकपा- माले लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के तालमेल के लिए बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए टीम का गठन किया है। बिहार में इस टीम में 3 सदस्य होंगे। भाकपा – माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह और केडी यादव को पोलित ब्यूरो ने इस मामले में अधिकृत किया है।
–आईएएनएस
एमएनपी