हांगझोऊ, 22 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष टीम ने एशियन गेम्स की टेबल टेनिस टीम प्रतियोगिता में शुक्रवार को शुरुआती दौर के ग्रुप एफ में कमजोर यमन के खिलाफ 3-0 की आसान जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।
राष्ट्रमंडल खेलों के एकल स्वर्ण पदक विजेता अचंत शरत कमल, कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन जी सत्यन और हरमीत देसाई की टीम ने सर्वश्रेष्ठ पांच मैचों के मुकाबले में यमन को 3-0 से हराया।
सत्यन ने शुरुआती मुकाबले में यमन के ओएए अली पर 11-3, 11-2, 11-6 से जीत के साथ शुरुआत की।
फिर, शरत कमल ने जीएसपी जिम्नेजियम में खेले गए प्रारंभिक दौर के मैच में ईएएम गुब्रान को सीधे गेमों में 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया।
हरमीत देसाई ने यमन के एमएए अल्धुभानी के खिलाफ तीसरा मैच 11-1, 11-1, 11-7 से जीतकर भारत के लिए जीत हासिल की।
अपने शुरुआती मैच के बारे में बात करते हुए भारत के शरत कमल ने कहा कि यह उनके लिए आसान मैच था क्योंकि यमन की टीम युवा थी। उन्होंने कहा कि अपने अभियान की विजयी शुरुआत करना अच्छा है।
उन्होंने आगे कहा, “यह हमारे लिए एक तरह का अभ्यास मैच था। वे एक युवा टीम हैं।”
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने एक आसान मैच से पहले क्या रणनीति बनाई, तो शरत कमल ने कहा कि वे किसी भी मैच को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उन्हें प्रतियोगिता में बाद के मैचों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करना होगा।”
प्रारंभिक लीग में भारत शाम को सिंगापुर से खेलेगा।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर