नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है।
तीनों नेताओं की मुलाकात के बाद लगभग तय हो गया है कि जेडीएस आधिकारिक रूप से जल्द ही एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकती है।
कुमारस्वामी की नड्डा और शाह से मुलाकात के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत भी मौजूद रहें।
बताया जा रहा है भाजपा और जेडीएस, दोनों ही राजनीतिक दलों की तरफ से जल्द ही इसे लेकर औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। भाजपा और जेडीएस मिलकर 2024 में होने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम