पणजी, 10 जनवरी (आईएएनएस)। मास्को से गोवा आ रही एक चार्टर्ड फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया। गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गोवा हवाईअड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। रात करीब 9.49 बजे जामनगर हवाईअड्डे पर उतरे विमान में करीब 244 यात्री सवार थे।
बम की धमकी मिलने के बाद गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को लेकर एक बैठक की।
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम