गाजियाबाद, 25 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के लोनी में 23 सितंबर को एक मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि घर में अवैध तरीके से आतिशबाजी बनाने का काम हो रहा था। जिसके चलते धमाके के कारण मकान गिरा था। पुलिस ने इस मामले में शारिक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में डीसीपी रूरल की टीम ने विस्फोटक सामग्री का थोक गोरखधंधा करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कई टन विस्फोटक सामग्री एवं बम बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पकड़ा गया आरोपी खुद आतिशबाजी बनाता भी था और शारिक जैसे आतिशबाजों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करता है।
थाना लोनी पुलिस ने अभियुक्त अरशद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से पता चला है की वह अवैध रुप से पटाखे बनाकर अच्छा मुनाफा कमाता है। दीपावली आदि पर इस्तेमाल होने वाले पटाखे बना रहा था। आरोपी के पास से सफेद कोटन पाऊडर (कुल वजन 31 किलो 860 ग्राम), टी आई पाउडर (कुल वजन 8 किलो 980 ग्राम), लाल मिट्टी (12 किलो 500 ग्राम), स्काई शॉट बनाने वाले गत्ते की नली ( कुल 510) आदि पकड़ा गया है।
घटनास्थल से पुलिस की फॉरेंसिक टीम को कुछ आतिशबाजी मिली थी। अब मिट्टी की जांच में बारूद मिला है। पुलिस ने इस आधार पर मकान किराए पर लेने वाले शारिक नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में चार लोगों को मौत हो चुकी है।
–आईएएनएस
पीकेटी