कोलकाता, 29 सितंबर (आईएएनएस)। धुपगुड़ी से तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल चंद्र रॉय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और राजभवन के बीच जारी खींचतान आखिरकार अब खत्म हो गया है। शुक्रवार सुबह तक के घटनाक्रम के अनुसा शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा और राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस खुद शपथ दिलाएंगे।
राज्य संसदीय कार्य विभाग ने भी राज्यपाल कार्यालय के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। जब शुरुआत में राज्यपाल के कार्यालय से राजभवन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव गया, तो राज्य संसदीय मामलों के विभाग ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समारोह राज्य विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे विधानसभा में आने और वहां शपथ दिलाने का अनुरोध किया।
अंत में, यह समझते हुए कि विवाद के कारण शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया में देरी हो रही है, राज्य संसदीय कार्य विभाग और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने राज्यपाल के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की कि राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाए और राज्यपाल शपथ दिलाएं।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह पर ऐसी अनिश्चितता ठीक नहीं थीं। उन्होंने कहा, “चुने जाने के बाद भी धुपगुड़ी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को सेवाएं देने में असमर्थ हैं।”
–आईएएनएस
सीबीटी