नोएडा, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अगर आप एटीएम जाते हैं और वहां से पैसे निकालते हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है। एटीएम में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले कई गिरोह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय हैं। ऐसे ही एक गिरोह को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 38 चोरी के एटीएम कार्ड, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और ऑटो बरामद किया गया है।
पुलिस ने एफएनजी सर्विस रोड अंडरपास की तरफ चौकी क्षेत्र बहलोलपुर से अभियुक्त सैफ अली और मोहम्मद बिलाल को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह भोले-भाले लोगों के साथ एटीएम में जाकर पैसा निकालने के बहाने धोखाधड़ी करते थे।
–आईएएनएस
पीकेटी