चंडीगढ़, 12 जनवरी (आईएएनएस)। नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स (एनसीएससी) ने स्कूल शिक्षा की प्रधान सचिव जसप्रीत तलवार की गिरफ्तारी और आयोग के समक्ष उनकी प्रस्तुति से संबंधित अपने आदेश को गुरुवार को वापस ले लिया है। ताजा आदेश के अनुसार, प्रधान सचिव (स्कूल शिक्षा) 17 जनवरी को बिना पुलिस कार्रवाई के आयोग के समक्ष पेश होंगी।
साल 2010 के जूनियर एवं सामान्य वर्ग के प्राचार्यो को शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यो की नियुक्ति के मामले में प्रधान सचिव को सुनवाई के लिए किया गया तलब था। पिछले हफ्ते डीजीपी को भेजे पत्र में एनसीएससी के अदालती अधिकारी ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि 2 जनवरी को आयोग के समक्ष सुनवाई में शामिल नहीं होने पर जसप्रीत तलवार के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
अदालत के अधिकारी ने कहा, एनसीएससी ने अनुच्छेद 338 (8) के तहत सिविल कोर्ट की शक्ति का प्रयोग करते हुए आपको 17 जनवरी को सुबह 11 बजे उसे गिरफ्तार करने और आयोग के समक्ष लाने का आदेश दिया था। एनसीएससी ने वारंट आदेश को अब वापस ले लिया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके