कोलकाता, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य कोलकाता में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने के लिए 16 अक्टूबर को कोलकाता जाएंगे।
अमित शाह मध्य कोलकाता के लेबुटाला पार्क में संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा का उद्घाटन करेंगे, जिसके मुख्य आयोजक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में भाजपा पार्षद सजल घोष हैं।
सजल घोष ने पत्रकारों को बताया, ”इस साल इस विशेष सामुदायिक पूजा का विषय अयोध्या में राम मंदिर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। लेकिन उससे पहले गृह मंत्री कोलकाता में एक और राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।”
घोष ने यह भी पुष्टि की कि अमित शाह का सोमवार को कोलकाता में एकमात्र कार्यक्रम पूजा का उद्घाटन करना है। अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक वह कुछ घंटों के लिए शहर में रहेंगे। वह शहर आएंगे, पूजा का उद्घाटन करेंगे और नई दिल्ली वापस चले जाएंगे।
संतोष मित्रा स्क्वायर ने हर साल राज्य सरकार द्वारा सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों को दिए जाने वाले दान और अन्य वित्तीय लाभों को स्वीकार नहीं करने की अपनी परंपरा को इस साल भी बरकरार रखा है।
इसके अलावा सजल घोष ने आगे कहा कि हम पिछले दो वर्षों से दान स्वीकार नहीं कर रहे थे। पहले भी काफी धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। तो इस साल भी ऐसा ही होगा। लेकिन हम राज्य के खजाने का पैसा बर्बाद करने में भागीदार नहीं बनना चाहते और वह भी ऐसे समय में जब राज्य सरकार विकास के लिए आवश्यक खर्चों को पूरा करने या रिक्त पदों पर भर्ती करने में असमर्थ है।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम