नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईआईटी जोधपुर में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया जनवरी-2024 सत्र के लिए है। आवेदन हेतु ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 रहेगी।
प्रस्तावित पीएचडी कार्यक्रमों के तहत प्रवेश लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित है। वर्तमान में यहां यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों में 4,500 से अधिक छात्र हैं। आईआईटी के मुताबिक केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) से बीटेक स्नातक, जिनका सीजीपीए 8.0 और उससे अधिक है, वे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट) दिए बिना ही भा.प्रौ.सं. जोधपुर में सभी पीएचडी पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के पात्र होंगे।
जबकि, 8.0 से कम सीजीपीए वाले छात्रों को आवश्यक रूप से गेट परीक्षा लिखना अनिवार्य है। नियमित पीएचडी छात्र रिसर्च असिस्टेंटशिप (आरए) और टीचिंग असिस्टेंटशिप (टीए) (एमएचआरडी मानदंड के अनुसार वित्तीय सहायता) के लिए पात्र होंगे।
संस्थान अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में अनुसंधान कार्य प्रस्तुत करने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है। यहां जिन विषयों या विभागों में पीएचडी दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस, जैव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी, सेंटर फॉर इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, रसायन शास्त्र, रसायनिक अभियांत्रिकी, सिविल और अवसंरचना इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, विद्युत अभियांत्रिकी, लिबरल आर्ट्स, गणित, प्रबंधन और उद्यमिता, यांत्रिक अभियांत्रिकी, धातुकर्म और सामग्री अभियांत्रिकी, भौतिकी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, कई अंतर-विषयक क्षेत्रों में भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें डिजिटल मानविकी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड एप्लीकेशन, क्वांटम सूचना और संगणना, रोबोटिक्स और गतिशीलता प्रणाली, स्मार्ट हेल्थकेयर, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी शामिल हैं।
–आईएएनएस
जीसीबी/एबीएम