नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुभकामनाएं दीं।
जयशंकर ने मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया, “वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ सेशुभकामनाएं दीं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के आगे के विकास के लिए उनका मार्गदर्शन महत्व है। मजबूत भारत-वियतनाम साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध बनाने में योगदान देती है।”
जयशंकर ने इससे पहले हनोई में 18वें भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग की बैठक में अपने वियतनामी समकक्ष बुई थान सोन के साथ भाग लिया था।
जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “मेरे सह-अध्यक्ष @FMBuiThanhSon को धन्यवाद। हमारी चर्चाओं में राजनीतिक, रक्षा और समुद्री सुरक्षा, न्यायिक, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, विकास, शिक्षा और प्रशिक्षण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग शामिल था। आने वाले वर्षों में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र, वैश्विक मुद्दों पर हमारी प्रतिबद्धता और विभिन्न बहुपक्षीय समूहों में हमारे सहयोग पर दृष्टिकोण भी साझा किया।”
जयशंकर ने बाद में वियतनाम की डिप्लोमैटिक अकादमी को ‘हिंद-प्रशांत में भारत’ विषय पर भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “चर्चा की गई कि इंडो-पैसिफिक निर्माण में सहयोग करना हमारे साझा हित में क्यों है। आसियान केंद्रीयता के महत्व को रेखांकित किया और क्वाड के योगदान पर प्रकाश डाला। बताया कि भारत और वियतनाम अपनी स्वतंत्र मानसिकता के साथ बहुध्रुवीय और नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं।“
–आईएएनएस
एसजीके