नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के सीमा क्षेत्र में एक ड्रोन को गिराकर भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के एक और पाकिस्तानी प्रयास को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे तरनतारन जिले के कालिया गांव में शनिवार देर रात ड्रोन की गतिविधि का पता लगने के बाद उस पर 7 राउंड फायरिंग की।
इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस महीने ड्रोन से हथियार गिराने की दूसरी कोशिश को बीएसएफ ने विफल बनाया।
तीन जनवरी को कालिया गांव में पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने उस पर 15 राउंड फायरिंग की और उसे खदेड़ दिया।
–आईएएनएस
सीबीटी