गाजा, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिमी एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (ईएससीडब्ल्यूए) ने कहा है कि इजराइल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण गाजा के लगभग 96 प्रतिशत लोग गरीबी में डूब गए हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ईएससीडब्ल्यूए के एक बयान के हवाले से कहा, इसकी तुलना 2017-2018 में गाजा की 45 प्रतिशत गरीबी दर से की गई है।
विज्ञप्ति में ईएससीडब्ल्यूए की कार्यकारी सचिव रोला दश्ती के हवाले से कहा गया, ”भले ही युद्धविराम पर सहमति हो और मानवीय सहायता को गाजा में प्रवेश की अनुमति दी जाए, गरीबी और अभाव आने वाले वर्षों में आबादी के एक महत्वपूर्ण हिस्से को प्रभावित करेगा।”
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर अब गाजा को पर्याप्त मात्रा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता का प्रवाह सुनिश्चित करना एक अनिवार्य जिम्मेदारी है।
संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने बार-बार होने वाले संघर्षों के मूल कारणों को संबोधित करने वाली शांति प्रक्रिया के अनुरूप, तत्काल मानवीय जरूरतों से परे गाजा के लिए एक पुनर्प्राप्ति और सतत विकास योजना के डिजाइन और अधिनियमन का भी आह्वान किया।
इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से संघर्ष जारी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हिंसा में अब तक गाजा में लगभग 7,028 फिलिस्तीनी और इजराइल में कम से कम 1,400 लोग मारे गए हैं।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम