तिरुवनंतपुरम, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी. सतीसन ने शुक्रवार को एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव ‘केरलियम 2023’ पर 27 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की आलोचना की। उनका कहना है कि यह ऐसे समय में खर्च किया जा रहा है जब राज्य अब तक के सबसे खराब वित्तीय संकट से गुजर रहा है।
उत्सव 1 नवंबर 2023 से शुरू होगा। केरलप्पिरावी दिवस (केरल गठन दिवस) राज्य की सभी उपलब्धियों और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने पेश करेगा।
कांग्रेस नेता वी.डी. सतीसन ने कहा, ”यह फिजूलखर्ची ऐसे समय में की जा रही है जब विजयन सरकार ने पिछले सात महीनों में अपने प्रमुख प्रोजेक्ट ‘लाइफ मिशन’ के लिए महज 18 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जबकि योजना (2023-24) के अनुसार उन्हें 717 करोड़ रुपये सौंपने थे।”
राज्य सरकार ने लाइफ मिशन योजना के लिए केवल 18 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन साथ ही वे एक सप्ताह के भीतर 27 करोड़ रुपये बर्बाद कर देंगे।
वी.डी. सतीसन ने आगे कहा कि असल में होने वाला यह है कि भले ही स्वीकृत राशि 27 करोड़ रुपये है, लेकिन वे 70 करोड़ रुपये खर्च करके ही दम लेंगे। विजयन सरकार का चेहरा केवल फिजूलखर्ची ही रहा है, वह भी ऐसे समय में जब राज्य अब तक के सबसे खराब वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा, 25 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भारत और विदेश से प्रमुख विशेषज्ञ राज्य में पहुंचेंगे। आधुनिक तकनीक की मदद से केरल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली 10 प्रदर्शनियां होंगी।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम