पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के छपरा शहर में शुक्रवार सुबह एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
मस्ती चक इलाके में ‘गायत्री यज्ञ’ के लिए सौ से अधिक भक्त एकत्र हुए थे। जैसे ही यज्ञ का गेट खुला, श्रद्धालु लापरवाही से अंदर घुसने लगे जिससे भगदड़ मच गई।
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन हरकत में आया और पीड़ितों को बचाया। दो बेहोश महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सारण के जिलाधिकारी अमर समीर ने कहा, ”यह किसी तरह की भगदड़ नहीं है। एक साथ सौ से ज्यादा लोगों ने परिसर में घुसने की कोशिश की।
उनमें से कुछ गिर गए और दूसरों ने उन्हें कुचल दिया। घायल महिलाओं में से दो को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।”
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम