कोलकाता, 6 नवंबर (आईएएनएस)। वर्ल्ड कप 2023 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने मेजबान टीम से 243 रनों की करारी हार के बाद भारत की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ‘बेहद शानदार’, ‘बेहद संतुलित’ और ‘बेहद कुशल’ टीम करार दिया।
बर्थडे बॉय विराट कोहली के 49वें वनडे शतक और श्रेयस अय्यर के शानदार 77 रन के साथ, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने 326/5 का स्कोर बनाया।
साथ ही अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
327 रन का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया। रवींद्र जडेजा ने मात्र 33 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर ऑलआउटहो गई।
रॉब वाल्टर ने मैच के बाद कहा, “भारत एक बेस्ट टीम है। उन्होंने हर मैच दमदार अंदाज में जीता है। आपको यह विश्वास करना होगा कि यदि आप अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं, तो आपको भी मौका मिलेगा।”
अब तक सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और भारत ने अपनी जगह पक्की की है। वाल्टर का मानना है कि अगर दक्षिण अफ्रीका फिर से नॉकआउट में भारत से भिड़ता है तो उसके पास पासा पलटने की क्षमता है।
अफ्रीकी कोच ने आगे कहा, “हम पहले से ही जानते हैं कि मार्को जानसेन नई गेंद से क्या कर सकते हैं। भारत के खिलाफ उनका दिन अच्छा नहीं रहा। वह युवा खिलाड़ी है जो विश्व कप में अब तक शानदार रहा है। हमारी टीम ने टूर्नमाेंट में शानदार परफॉर्म किया है।
“ये काफी फनी गेम है और आपको हर एक दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है और हर एक दिन सरप्राइज भरा होता है। इसलिए मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर अगले मैच में पासा पलट जाए। भारत की टीम काफी जबरदस्त है। उनकी टीम काफी बैलेंस्ड और स्किलफुल है। उन्होंने हर एक मैच जीता है और काफी अच्छी तरह से जीता है।”
बायें हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जानसन ने अपने स्पैल में 94 रन दिए, जो पुरुषों के एकदिवसीय विश्व कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज के लिए सबसे महंगा भी है। लेकिन वाल्टर ने उन्हें वापसी करने और बाकी प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समर्थन दिया।
खिलाड़ियों के लिए यह एक उपहार है। इस तरह के मैच में दर्शकों की भीड़ रहती है और उनके सामने प्रदर्शन करना खास है। बड़े मैचों में खिलाड़ियों को सीखने के बहुत सारे अवसर मिलते हैं। यह वास्तव में एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने का अवसर था।
भारत के खिलाफ मिली हार पर कोच ने चेंजिंग रूम का जिक्र करते हुए कहा, “अगर आप अभी चेंजिंग रूम में जाएंगे, तो आप पाएंगे कि लोगों का एक समूह बेहद निराश है कि हम उस अद्भुत अवसर को लाभ उठाने में सक्षम नहीं थे, जहां हमारे लिए अपना कौशल दिखाने का एक शानदार अवसर था।”
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी