मुजफ्फरनगर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की जानसठ थाना पुलिस ने बुधवार को कवाल गांव के पास मुठभेड़ के बाद गौ तस्करों के गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव कवाल के कल्लू के रूप में हुई है।
जानसठ क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मुठभेड़ जानसठ थाना अंतर्गत कवाल गांव के जंगल के पास बुधवार को हुई। जानसठ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। कथित व्यक्तियों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दी।
इसके बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उन पर गोलियां चलाईं। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में एक आरोपी कल्लू को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घायल को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, गोकशी में इस्तेमाल उपकरण और 2 क्विंटल प्रीतिबंधित मांस, 1 कार और 1 बाइक को बरामद किया गया है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम